Design a site like this with WordPress.com
Get started

About

Ashfaq Ahmad


वैसे मेरा नाम तो अशफाक अहमद है और ग्रेडिअस पब्लिशिंग हाउस मेरा ही पब्लिकेशन है जिसकी तरफ से मैंने कई ब्लॉग पेज बनाये हुए हैं जिनमे आखर वाणी भी एक ऐसा ही ब्लॉग पेज है जहाँ बहुत से काबिल, हुनरमंद और अपनी फील्ड्स में एक्सपर्ट लेखकों की रचनायें साझा की जाती हैं, पब्लिकेशन से सम्बंधित सभी लिंक्स तो आपको मेन पेज और मेनू से मिल जायेंगे लेकिन अगर पब्लिकेशन से इतर मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर मेरी मौजूदगी के निशान जा बजा फैले हुए हैं.. जैसे इस वेबसाईट के सिवा भी मेरी दो मेन वेबसाईट हैं जो आपको यहाँ मिलेंगी.. अशफ़ाक़ अहमद और WordSmith के नाम से।
फेसबुक पर मेरा एक पेज मौजूद है जिसे आप यहाँ से पा सकते हैं Ashfaq Ahmad… और दो प्रोफाईल हैं जिनमें एक Ashfaq Ahmad से मैं सीरियस किस्म की पोस्टें करता हूँ जबकि आईडी अशफ़ाक़ अहमद से मैं हल्का फुल्का हास्य-व्यंग्य करता हूँ। इनके साथ ही इंस्टाग्राम पर मेरा Ashfaq Ahmad के नाम से पेज है और लिंक्ड इन पर मैं आपको अशफ़ाक के रूप में मिलूंगा तो ट्विटर पर Ashfaq Ahmad के रूप में। इनके सिवा यूट्यूब पर भी ढूँढेंगे तो मैं आपको अशफ़ाक के नाम से ही मिल जाऊंगा.. इनके सिवा मैं टंबलर और मीडियम पर भी पाया जाता हूँ। हाँ अमेजाॅन फ्लिपकार्ट के सिवा ऑनलाइन सेल के लिये मेरा अपना भी स्टोर है ग्रैडिअस पब्लिशिंग हाउस के रूप में और इंस्टामोजो पर भी मैंने अपना स्टोर ग्रेडिअस बुक स्टोर के रूप में खोल रखा है। या फिर ई-बुक्स आप अमेज़ान से भी ले सकते हैं… और स्मैशवर्ड के मेरे अपने पेज से भी।

Ashu

“Add a testimonial from someone who loves what you do.”

Jane Doe

बिखरे हुए शब्दों का समंदर